अब 25 जुलाई तक कर सकते हैं अंडर ग्रेजुएट में प्रवेश के लिए आवेदन

अब 25 जुलाई तक कर सकते हैं अंडर ग्रेजुएट में प्रवेश के लिए आवेदन
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : अंडर ग्रेजुएट में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। इसे 10 दिन और बढ़ा दिया गया है। ऐसे में छात्र अब 25 जुलाई तक सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन और पंजीकरण कर सकते हैं। बता दें कि 18 जून को प्रवेश पोर्टल चालू किया गया था। पहले चरण में, पोर्टल पर आवेदन और पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 जुलाई थी, मगर बाद में इसे बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया था। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दूसरी बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। मंगलवार शाम 5 बजे तक कॉमन पोर्टल के जरिए आवेदनों की संख्या 19 लाख 92 हजार 661 थी। आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 3 लाख 48 हजार 169 है। उच्च शिक्षा विभाग सूत्रों के अनुसार, दूसरे राज्यों से 23,159 लोगों ने आवेदन किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in