

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मौसम अचानक करवट बदल रहा है। जहां कुछ दिनों पहले तक लगातार बारिश हो रही थी, वहीं लगभग बीते 3 दिनों से तेज धूप खिल रही है। मौसम में उतार चढ़ाव से वायरल बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है। ऐसे में इसका सबसे अधिक असर स्कूल आने-जाने वाले बच्चों पर हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्कूलों की ओर से बच्चों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। कुछ स्कूलों में छात्रों को मास्क पहनने, तो कुछ स्कूलाें में छात्रों को बीमार रहने पर स्कूल नहीं आने की सलाह दी गयी है। बाहर का तला और पैक्ड फूड खाने से बचने के बारे में कहा गया है, क्योंकि इससे स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है। हालांकि स्कूल मैनेजमेंट की ओर से बताया गया है कि वायरल बीमारियों की वजह से स्कूल में छात्रों की उपस्थिति दर में कोई खास कमी नहीं आयी है। कुल मिलाकर स्थिति चिंताजनक नहीं है, मगर छात्रों से परहेज करने के लिए कहा गया है।
क्या कहा स्कूल की प्रिंसिपलों ने?
डीपीएस हावड़ा की प्रिंसिपल सुनीता अरोड़ा ने बताया कि वायरल बीमारियों के मद्देनजर बच्चों को स्कूल में मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा गया है। बाहर के खाने की जगह घर का बना खाना टिफिन में लाने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है। ला मार्टिनियर स्कूल के सेक्रेटरी सुप्रियो धर ने बताया कि जो बच्चे बीमार हैं, उन्हें स्कूल नहीं आने की सलाह दी गयी है। सफाई को ध्यान में रखते हुए स्कूल में रेगुलर स्प्रे कराया जाता है। श्री शिक्षायतन स्कूल की प्रिंसिपल संगीता टंडन ने कहा कि बच्चों से घर का बना खाना लाने को कहा गया है, ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। वायरल के लक्षण दिखने पर स्कूल नहीं आने की सलाह दी गयी है, क्योंकि वायरल एक बच्चे से दूसरे में फैलने का काफी ज्यादा खतरा रहता है।