

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने अधिकारिक रूप से कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए सेंट्रलाइज्ड पोर्टल चालु किया। बताया गया था कि पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। ऐसे में पोर्टल खुलने के बाद पहले ही दिन यानी बुधवार को शाम 6 बजे तक उच्च शिक्षा विभाग के सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन पोर्टल पर 28,443 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि छात्रों द्वारा कुल 71,949 आवेदन जमा किए गए हैं। हालांकि कुल रजिस्टर्ड विद्यार्थियों में से 251 विद्यार्थी दूसरे राज्यों के हैं।