

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च माध्यमिक परीक्षा का चौथा सेमेस्टर 12 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और यह पहली बार है कि उच्च माध्यमिक की परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली के तहत आयोजित की जा रही है। इससे पहले उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने 6 लाख परीक्षार्थियों को प्रश्नों के नए पैटर्न के लिए तैयार करने के लिए 24 विषयों में मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किए हैं। संसद की सचिव प्रियदर्शिनी मल्लिक की एक अधिसूचना के अनुसार, संसद के इस मॉडल प्रश्न पत्र की पुस्तक पहले प्रकाशित की जा चुकी है। इनमें बंगाली और अंग्रेजी के सैंपल प्रश्न साल्ट लेक स्थित विद्यासागर भवन और पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के बुकमार्केट में उपलब्ध हैं।
शेष 22 विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र मंगलवार से उपलब्ध हो गए हैं। इस दिन, कला, विज्ञान और वाणिज्य के विभिन्न विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए दूर-दूर से स्कूली शिक्षक, अभिभावक और परीक्षार्थी साल्ट लेक स्थित संसद कार्यालय के सामने जमा हुए। हालांकि, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षक संघों का सवाल यह है कि क्या परीक्षा शुरू होने से 17-18 दिन पहले इन मॉडल प्रश्न पत्रों को कीमत देकर खरीदने से छात्रों को कोई फायदा होगा?
मित्रा इंस्टीट्यूशन (भवानीपुर ब्रांच) के हेडमास्टर राजा डे ने कहा, अगर ये मॉडल क्वेश्चन पेपर हायर सेकेंडरी टेस्ट के तुरंत बाद दिए जाते तो स्टूडेंट्स को बहुत फायदा होता। इसके अलावा कई स्कूलों के हेडमास्टर और टीचर्स ने मांग की है कि संसद के मॉडल प्रश्पत्र को PDF फॉर्मेट में वेबसाइट पर अपलोड किया जाये।