नोपानी हाई स्कूल में मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

kolkata, nopanyschool
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नोपानी हाई स्कूल ने शुक्रवार को एक आपातकालीन मॉक ड्रिल सेशन का आयोजन किया। इस अभ्यास में छात्रों को आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षित रहने के तरीके सिखाये गये। अभ्यास के दौरान छात्रों को सायरन बजने पर इमारत से सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने के बारे में बताया गया। इसके अलावा भूकंप या हवाई हमले की स्थिति में फर्नीचर के नीचे सिर ढककर बैठने की जानकारी दी गयी। आग लगने की स्थिति में आग बुझाने के उपकरणों और हाइड्रेंट्स का उपयोग करने के तरीकाें के अलावा अन्य जानकारियां दी गईं। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों को न केवल पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त करना चाहिए, बल्कि जीवन कौशल में भी प्रशिक्षित होना चाहिए। यह प्रशिक्षण छात्रों को शांति और युद्ध दोनों स्थितियों में तैयार रहने में मदद करेगा। इस अभ्यास में भारत स्काउट्स और गाइड्स तथा एक अग्नि सुरक्षा एजेंसी ने सहयोग किया। इस अभ्यास का उद्देश्य छात्रों को आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in