

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : वर्ष 2025 उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे कुछ दिनों पहले जारी हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एडमिशन पोर्टल अभी तक नहीं चालू हुआ है। ऐसे में कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए इंतजार कर रहे छात्रों का एक ही सवाल है कि एडमिशन प्रक्रिया कब शुरू होगी? इसको लेकर छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी काफी चिंतित हैं।
क्या कहा शिक्षा मंत्री ने
एडमिशन प्रक्रिया को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि एडमिशन पोर्टल समय पर खुल जाएगा। उन्होंने आंकड़ों के आधार पर बताया कि एडमिशन पोर्टल खुलने में कोई देरी नहीं हुई है। उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे 7 मई को जारी हुए थे और अभी तक एडमिशन पोर्टल क्यों नहीं खुला है, इस सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि देरी नहीं हुई है।
पिछली बार ऑनलाइन पोर्टल कब खुला था?
ब्रात्य बसु ने कहा कि पिछली बार 19 जून को ऑनलाइन पोर्टल खुला था। नतीजतन एडमिशन पोर्टल खुलने में देरी नहीं हुई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार पोर्टल 19 जून से पहले खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर कुछ तकनीकी काम बाकी हैं। इसके अलावा कॉलेज में प्रवेश में ओबीसी आरक्षण की रूपरेखा क्या होगी, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। ओबीसी आरक्षण का कितना प्रतिशत होगा, शिक्षा विभाग के पास इस बारे में कोई दिशा-निर्देश नहीं है। प्रवेश में ओबीसी आरक्षण के बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सब कुछ नियमों के अनुसार होगा। जैसा मुख्यमंत्री कहेंगी वैसा ही होगा। हम नियमों के बाहर कुछ भी नहीं करेंगे।