शिक्षक संगठन का माध्यमिक बोर्ड को ज्ञापन

शिक्षक संगठन का माध्यमिक बोर्ड को ज्ञापन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थी के नाम को लेकर शिक्षक संगठन द्वारा माध्यमिक बोर्ड को ज्ञापन सौंपा गया है। इसे लेकर बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी संघ के महासचिव ने बताया कि एचएस काउंसिल ने इस वर्ष तीसरे सेमेस्टर और उसके बाद हाई स्कूल काउंसिल द्वारा संचालित आगामी सेमेस्टर में परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के ऊपर नाम और उपाधि लिखने की प्रथा को समाप्त करके एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।

यह हमारी लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसका पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने समर्थन किया है। हमारा मानना है कि उत्तर पुस्तिकाओं में नाम और उपाधि का उल्लेख निष्पक्ष मूल्यांकन को प्रभावित कर सकता है। इस दृष्टि से, यह निर्णय सराहनीय है। इसके अलावा, अखिल भारतीय बोर्ड परीक्षाओं में यह व्यवस्था दशकों पहले समाप्त कर दी गई थी। वाम मोर्चा शासन के दौरान भी, हम इस मुद्दे की वकालत करने वाले एकमात्र शिक्षक संगठन थे। यह उचित होगा कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी इसी राह पर चले और इसे 2026 की माध्यमिक परीक्षा से लागू करे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in