सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कसबा लॉ कॉलेज में हुई घटना ने सभी काे हिलाकर रख दिया है। घटना के बाद से कई विशेष कदम उठाए गए हैं। हालांकि परीक्षाएं भी नजदीक हैं, लेकिन इस घटना के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि दक्षिण कोलकाता के इस कॉलेज को परीक्षा केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं। ऐसे में इस बार इस कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है या नहीं, यह देखने के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय समिति के सदस्यों ने बुधवार को कॉलेज का दौरा किया। उस समिति में पांच सदस्य थे। इसकी जानकारी सीयू के रजिस्ट्रार देवाशीष दास ने दी है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में आगे की जानकारी दी जाएगी।