

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष होने वाली माध्यमिक परीक्षा से जुड़े अहम शेड्यूल की घोषणा कर दी है। बोर्ड के अनुसार, माध्यमिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 जनवरी को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड उसी दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक वितरित किए जाएंगे। इसके लिए राज्यभर में बोर्ड की ओर से कुल 48 कैंप ऑफिस बनाए गए हैं, जहां से स्कूल प्रतिनिधि एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक, इस साल माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 9 लाख 80 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। छात्रों की इस बड़ी संख्या को देखते हुए राज्यभर में कुल 2,682 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि परीक्षा सुचारु और व्यवस्थित तरीके से आयोजित की जा सके। इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा की शुरुआत 2 फरवरी से होगी और परीक्षा 12 फरवरी को समाप्त होगी। बोर्ड ने परीक्षा के समय को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हर दिन परीक्षा सुबह 10:45 बजे शुरू होगी और दोपहर 2 बजे तक चलेगी। परीक्षा से पहले छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। यानी सुबह 10:45 बजे से 11 बजे तक छात्र प्रश्नपत्र देख सकेंगे, जबकि मुख्य परीक्षा 11 बजे से शुरू होगी।
बोर्ड ने विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा अवधि भी निर्धारित की है। म्यूजिक (वोकल और इंस्ट्रूमेंटल) की परीक्षा कुल 2 घंटे 15 मिनट की होगी। वहीं, कंप्यूटर एप्लीकेशन थ्योरी की परीक्षा 2 घंटे 45 मिनट तक चलेगी। इसके अलावा, वोकेशनल विषयों के लिए 1 घंटा 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी ध्यानपूर्वक जांच लें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें। बोर्ड का कहना है कि सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।