
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में बुधवार की रात छात्रा से गैंग रेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को कसबा थाना के बाहर विरोधी दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और वामपंथी छात्र संगठनों के प्रदर्शनकारियों के बीच व्यापक झड़प हो गई। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि आखिर में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लालबाजार ले जाया गया। वहां व्याप्त तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
आरजी कर मामले के 10 महीने बाद कोलकाता में एक बार फिर रेप का मामला सामने आया है। इस बार आरोप तृणमूल छात्र संगठन के नेता पर लगा है। उसके साथ अन्य छात्रों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना के खिलाफ अभया मंच भी सामने आया है, साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग भी मामले की जांच में जुट गया है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद इस बार दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद वामपंथी छात्र-युवा संगठन एसएफआई-डीवाईएफआई ने कसबा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कॉलेज में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने फाड़े तृणमूल के पोस्टर
शुक्रवार दोपहर वामपंथी छात्र-युवा संगठन के सदस्यों ने पहले गेट फांदकर कॉलेज परिसर में घुसे और मुख्यमंत्री व अभिषेक बनर्जी के फ्लेक्स व पोस्टर फाड़ दिए। उसके बाद उन्होंने कसबा थाने का घेराव कर लिया। डीवाईएफआई -एसएफआई के प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार फांदकर अंदर दाखिल हुए और मुख्यमंत्री व अभिषेक बनर्जी के पोस्टर फाड़ दिए। बाद में पुलिस ने प्रदर्शकारियों को बाहर निकाला जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कसबा थाने का घेराव किया।
प्रदर्शन के कारण रासबिहारी एवेन्यू पर यातायात बाधित
कांग्रेस व वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा निकाली गई रैली व विरोध प्रदर्शन के कारण रासबिहारी एवेन्यू पर भारी जाम लग गया जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों से उन्होंने आवेदन किया कि वे सड़क को छोड़कर प्रदर्शन करें। करीब डेढ़ घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ।