जेयू के पावर इंजीनियरिंग विभाग में वैल्यू-एडेड कोर्स की शुरुआत

जेयू के पावर इंजीनियरिंग विभाग में वैल्यू-एडेड कोर्स की शुरुआत
Published on

कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के पावर इंजीनियरिंग विभाग ने छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए नए वैल्यू-एडेड कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। इन कोर्सों का उद्देश्य उभरते हुए तकनीकी क्षेत्रों में विद्यार्थियों को अतिरिक्त ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है। यह विशेष कार्यक्रम “सस्टेनेबिलिटी और हेल्थकेयर के लिए इंटरफेशियल इंजीनियरिंग” विषय पर आधारित है, जो वर्तमान समय में इंजीनियरिंग और विज्ञान के क्षेत्र में काफी प्रासंगिक माना जा रहा है।

इन वैल्यू-एडेड कोर्सों के लिए जादवपुर विश्वविद्यालय के किसी भी अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय या अन्य संस्थानों से जुड़े शोधकर्ता और फैकल्टी मेंबर भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के पात्र होंगे। विभाग का मानना है कि इस तरह के इंटरडिसिप्लिनरी कोर्स छात्रों को पारंपरिक पाठ्यक्रम से आगे बढ़कर आधुनिक चुनौतियों के समाधान के लिए तैयार करेंगे। आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को जादवपुर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाकर संबंधित नोटिफिकेशन देखना होगा, जहां कोर्स से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी गई है। निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।

विभाग की ओर से बताया गया है कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी निर्धारित की गई है। इसके बाद प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जाएगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कोर्स की अवधि, क्लास शेड्यूल और अन्य शर्तों से जुड़ी पूरी जानकारी भी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। पावर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह पहल छात्रों को सस्टेनेबिलिटी और हेल्थकेयर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इंटरफेशियल इंजीनियरिंग के अनुप्रयोगों की गहरी समझ प्रदान करेगी। इससे न केवल उनके अकादमिक प्रोफाइल में मजबूती आएगी, बल्कि भविष्य में रिसर्च और इंडस्ट्री से जुड़ने के अवसर भी बढ़ेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in