JU : हिजाब विवाद के बीच इंग्लिश डिपार्टमेंट की अंतरिम जिम्मेदारी अभिजीत गुप्ता को सौंपी गयी

31 जनवरी तक यूनिवर्सिटी नहीं आएंगी शाश्वती हलदर
JU : हिजाब विवाद के बीच इंग्लिश डिपार्टमेंट की अंतरिम जिम्मेदारी अभिजीत गुप्ता को सौंपी गयी
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) के इंग्लिश डिपार्टमेंट में हिजाब विवाद के बीच बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। डिपार्टमेंट की हेड प्रोफेसर शाश्वती हलदर 7 जनवरी से छुट्टी पर चली गई हैं। उनकी अनुपस्थिति में प्रोफेसर अभिजीत गुप्ता को इंग्लिश डिपार्टमेंट की अंतरिम जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूनिवर्सिटी सूत्रों के अनुसार, अभिजीत गुप्ता ने बुधवार शाम को औपचारिक रूप से डिपार्टमेंट हेड का कार्यभार संभाल लिया।

सूत्रों ने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद इंग्लिश डिपार्टमेंट के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए इसकी जानकारी दी गई। अभिजीत गुप्ता 31 जनवरी तक अंतरिम हेड के रूप में डिपार्टमेंट से जुड़े सभी प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों की जिम्मेदारी निभाएंगे। मंगलवार को यह जानकारी सामने आई थी कि प्रोफेसर शाश्वती हलदर ने कुल 24 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन से बातचीत के बाद यह स्पष्ट हुआ कि वे 31 जनवरी तक यूनिवर्सिटी नहीं आएंगी। इस पूरे मामले पर जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि शाश्वती हलदर पर छुट्टी लेने को लेकर किसी भी तरह का प्रशासनिक दबाव नहीं था। उन्होंने बताया कि केवल उनकी छुट्टी की रिक्वेस्ट को मंजूरी दी गई है और इसके अलावा कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया।

गौरतलब है कि सोमवार को हिजाब विवाद से जुड़े मामले में फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों ने थर्ड ईयर की इंग्लिश ग्रेजुएट छात्रा और डिपार्टमेंट हेड शाश्वती हलदर से बातचीत की थी। इसके बाद कमेटी ने वाइस-चांसलर को एक सिफारिशी पत्र भेजा, जिसमें जांच पूरी होने तक डिपार्टमेंट हेड के यूनिवर्सिटी न आने को बेहतर बताया गया था। इस सिफारिश के 24 घंटे के भीतर ही शाश्वती हलदर ने छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in