

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) लंबे समय से इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्याओं और शिक्षकों तथा अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है। नए साल में इस स्थिति को बदलने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई अहम कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति चिरंजीव भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि जेयू के समग्र विकास के लिए ठोस और दीर्घकालिक योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
वीसी ने बताया कि विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद लंबे समय से खाली हैं। स्थायी रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर और अन्य प्रमुख पदों पर नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए भी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि योग्य स्टाफ और स्थायी अधिकारियों की नियुक्ति से विश्वविद्यालय का कामकाज तेज़ और व्यवस्थित होगा।
शैक्षणिक माहौल को और मजबूत बनाने के लिए वीसी जनवरी से एक विशेष ‘लेक्चर सीरीज़’ शुरू करना चाहते हैं। इसके तहत देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को जेयू में आमंत्रित किया जाएगा, ताकि छात्र वैश्विक स्तर के विचारों और शोध से जुड़ सकें। साथ ही, विश्वविद्यालय अपने सफल पूर्व छात्रों को भी इस लेक्चर सीरीज़ में शामिल करने की योजना बना रहा है। एल्युमनाई अपनी सफलता की यात्रा और अनुभव साझा करेंगे, जिससे छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और वे करियर के प्रति अधिक जागरूक होंगे।
इसके अलावा, विश्वविद्यालय छात्रों के लिए विभिन्न वर्कशॉप, ट्रेनिंग प्रोग्राम और इंटरैक्टिव सेशंस आयोजित करने की भी तैयारी कर रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान, कौशल विकास और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। जेयू प्रशासन का कहना है कि नए साल के साथ विश्वविद्यालय को एक नई दिशा और गति देने का यह महत्वपूर्ण अवसर है। अधिकारियों का मानना है कि इन सुधारात्मक कदमों से न केवल जेयू का इंफ्रास्ट्रक्चर और शैक्षणिक स्तर मजबूत होगा, बल्कि विश्वविद्यालय की समग्र छवि भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।