

नई दिल्ली: जेईई मेन के दूसरे सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बताया कि इस बार जेईई मेन सेशन-1 और सेशन-2 के कंबाइंड रिजल्ट में 56 उम्मीदवारों को पूरे 100 परसेंटाइल मिले हैं। जोकि पिछले साल के मामले में 13 अधिक छात्र है। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में इस बार 2 लड़कियों के भी नाम शामिल हैं, जिनमें एक नाम दिल्ली की शायना सिन्हा का है और दूसरा कर्नाटक की सान्वी जैन का नाम है। बता दें कि जनवरी सेशन में जहां 23 उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल मिले थे, वहीं अप्रैल सेशन में 33 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किए हैं।
जानकारी दे दें कि कंबाइंड रिजल्ट में 100 परसेंटाइल स्कोर पाने वाले कुल 56 छात्रों में से 40 जनरल कैटेगरी से हैं, 10 ओबीसी और 6 जनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आते हैं। वहीं, इस बार एससी व एसटी कैटेगरी से 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले एक भी अभ्यर्थी नहीं है। 100 पर्सेंटाइल स्कोर पाने वाले सबसे ज्यादा 15 छात्र तेलंगाना से हैं। फिर आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से 7-7, इसके बाद दिल्ली से 6 छात्र हैं।