23 जनवरी को नहीं होगा JEE Main, NTA ने ट्वीट कर की घोषणा

नेताजी जयंती और सरस्वती पूजा के चलते लिया गया फैसला पश्चिम बंगाल के परीक्षार्थियों के लिए बदला गया परीक्षा कार्यक्रम
23 जनवरी को नहीं होगा JEE Main, NTA ने ट्वीट कर की घोषणा
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 23 जनवरी को होने वाला जॉइंट एंट्रेंस (मेन) एग्जाम स्थगित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार दोपहर को ट्वीट करके यह जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि सिर्फ पश्चिम बंगाल के कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम उस दिन के बजाय किसी और दिन होगा। हालांकि, वह एग्जाम कब होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।

इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। NTA ने सबसे पहले पिछले साल नवंबर में JEE Main एग्जाम की तारीख की घोषणा की थी, लेकिन 9 जनवरी को अधिकारियों ने फिर से एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया। बताया गया है कि एग्जाम 21 से 29 जनवरी तक ऑर्गनाइज किया जाएगा। इस बीच, 23 जनवरी को न सिर्फ नेताजी की जयंती है, बल्कि इस साल सरस्वती पूजा भी उसी दिन है।

ऐसे में इस दिन राज्य के सभी सरकारी इंस्टिट्यूशन बंद रहेंगे। ऐसे में राज्य शिक्षा विभाग की ओर से NTA को लेटर भेजकर एग्जाम शेड्यूल में बदलाव की रिक्वेस्ट की गई थी। इसके बाद ही NTA ने ट्वीट कर बताया कि पश्चिम बंगाल के परीक्षार्थियों के लिए शेड्यूल बदला जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in