अगर छात्र हो जाते हैं फेल, तो बदल सकते हैं विषय, शिक्षा संसद ने दी अनुमति

छात्रों को विज्ञान, कला या वाणिज्य विभागों में विषय चुनने का मिलेगा अवसर संसद विद्यार्थियों को 'नयी स्ट्रीम' चुनने का दे रही है अवसर
kolkata, wbchse, education
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : यदि छात्र उच्च माध्यमिक स्तर पर असफल हो जाते हैं, तो उन्हें सेमेस्टर प्रणाली के माध्यम से पाठ्यक्रम दोबारा लेने का अवसर मिलेगा। उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने घोषणा की है कि 11वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले लेकिन परीक्षा छोड़ देने वाले या अनुत्तीर्ण हो जाने वाले विद्यार्थियों को नये विषयों में फिर से अध्ययन का अवसर मिलेगा। संसद सूत्रों के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में वे सभी छात्र जो 11वीं कक्षा में भर्ती हुए थे, लेकिन दूसरे सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण हो गए थे, उन्हें विज्ञान, कला या वाणिज्य विभागों में विषय चुनने का अवसर मिलेगा। इस मामले में, जिस श्रेणी में वे पहले पंजीकृत थे, वह महत्वपूर्ण नहीं होगा।

साल बर्बाद न हो इसके लिए उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद दे रही अवसर

उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद विद्यार्थियों को 'नयी स्ट्रीम' चुनने का अवसर दे रही है, ताकि उनका एक साल बर्बाद न हो। जो छात्र पुराने पाठ्यक्रम के तहत कक्षा 11 उत्तीर्ण कर चुके हैं, लेकिन उच्च माध्यमिक परीक्षा नहीं दे पाए हैं, परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं या अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं, उन्हें भी सेमेस्टर प्रणाली के तहत फिर से कक्षा 11 की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। वहीं, पुराने पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई करने वाले छात्र चाहें तो नये पाठ्यक्रम के तहत सेमेस्टर प्रणाली के तहत कक्षा 11 में दाखिला ले सकेंगे।

कब तक किया जाएगा आवेदन स्वीकार?

2 से 30 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि छात्रों की स्थिति का आकलन करके उचित अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पुराने पाठ्यक्रम के तहत दो से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को 'निरंतर अभ्यर्थी' (सीसी) के रूप में पहचाना जाता है और एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को 'विशेष अभ्यर्थी' के रूप में पहचाना जाता है। इस मामले में, 'नियमित', 'सीसी' या 'विशेष उम्मीदवारों' को भी पुराने पाठ्यक्रम का उपयोग करके अपनी पढ़ाई पूरी करने का अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों को 25 अप्रैल से 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया था, मगर अब इस तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in