HS : तीसरे सेमेस्टर के 2,500 छात्र फिर देंगे परीक्षा

HS : तीसरे सेमेस्टर के 2,500 छात्र फिर देंगे परीक्षा
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर के लिए रजिस्टर करने वाले करीब 2,500 स्टूडेंट्स, जिन्होंने परीक्षा नहीं दी वे फिर से परीक्षा देने जा रहे हैं। उच्च माध्यमिक 2026 का चौथा और आखिरी सेमेस्टर फरवरी में होने वाला है। इसके साथ ही, तीसरे सेमेस्टर की सप्लीमेंट्री परीक्षा भी होगी, ऐसा उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने पहले ही अनाउंस कर दिया था। उच्च माध्यमिक का चौथा सेमेस्टर 12 से 27 फरवरी तक चलेगा। सूत्रों के मुताबिक, अब तक 7,07,672 एग्जामिनर रजिस्टर हो चुके हैं। इनमें तीसरे सेमेस्टर के सप्लीमेंट्री एग्जामिनर के साथ-साथ पुराने करिकुलम के एग्जामिनर भी हैं। चौथे सेमेस्टर में सिर्फ 6,33,558 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया है। तीसरे सेमेस्टर में सप्लीमेंट्री एग्जामिनर की संख्या 58,864 है। पुराने करिकुलम के एग्जामिनर की संख्या 15,224 है।

तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में 6,60,260 लोगों ने रजिस्टर किया था, जिसमें करीब 50 हजार कैंडिडेट फेल हो गए या एब्सेंट रहे थे। एब्सेंट कैंडिडेट और नए कैंडिडेट को मिलाकर कुल संख्या 2,470 है। इस बारे में उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के प्रेसिडेंट चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा, “ऐसे कई कैंडिडेट हैं जिन्होंने तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा नहीं दी। वे सीधे चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में बैठेंगे। इनके साथ सप्लीमेंट्री कैंडिडेट भी हैं।”

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in