

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च माध्यमिक के तीसरे और आखिरी यानी चौथे सेमेस्टर के बीच स्टूडेंट्स को पढ़ाई का ज्यादा समय नहीं मिला। वहीं कई टीचर BLO के काम में व्यस्त थे, इसलिए वे रेगुलर क्लास भी नहीं ले पाए। ऐसे में उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने स्टूडेंट्स को 'सेल्फ-लर्निंग' में मदद करने की पहल की है। YouTube जैसे मीडिया का इस्तेमाल करके सब्जेक्ट-बेस्ड टीचिंग का इंतजाम किया गया है, ताकि स्टूडेंट्स आसानी से तैयारी कर सकें। पता चला है कि शिक्षा संसद की वेबसाइट और YouTube के जरिए 52 सब्जेक्ट्स पर 400 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए गए हैं। जानकारी के अनुुसार बांग्ला और इंग्लिश के साथ ही यह ट्यूटोरियल वीडियो नेपाली समेत कई भाषाओं में रिकॉर्ड किया गया है। संसद के मुताबिक यह वीडियो एक्सपर्ट टीचर्स ने तैयार किया है।
क्या कहा संसद के प्रेसिडेंट ने?
इस बारे में उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के प्रेसिडेंट चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि एग्जाम से पहले खुद को तैयार करना जरूरी है। अब सबके पास इंटरनेट की सुविधा है, इसलिए वीडियो के माध्यम से पढ़कर स्टूडेंट्स को फायदा होगा। उच्च माध्यमिक के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। ऐसे में टीचर्स काउंसिल की ओर से भी इस पहल का स्वागत किया जा रहा है। उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद की सेक्रेटरी प्रियदर्शनी मल्लिक ने कहा कि अगले हफ्ते टीचर्स के लिए स्पेशल ट्रेनिंग का इंतजाम किया गया है। 850 स्कूलों में से हर एक स्कूल से एक टीचर को ट्रेनिंग दी जाएगी।