

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च माध्यमिक की परीक्षा में अब छात्रों को 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक चौथे और तीसरे सेमेस्टर (सप्लीमेंट्री) परीक्षा के समय में कुछ रियायत दी जाएगी। बताया गया है कि शिक्षा संसद परीक्षा के तय समय से पहले OMR शीट और क्वेश्चन पेपर देगी। हालांकि, यह फैसला अभी फाइनल परमिशन पर निर्भर करता है। इसके लिए विकास भवन को एक प्रपोजल भेजा गया है। उच्च माध्यमिक का तीसरा सेमेस्टर हाल ही में खत्म हुआ है। स्टूडेंट्स ने शिकायत की थी कि कई सब्जेक्ट्स में एग्जाम देते समय समय की कमी थी। उन्हें मुख्य रूप से अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री और गणित की परीक्षा में दिक्कत की शिकायत थी। ऐसे में कुछ सब्जेक्ट्स को एक्स्ट्रा टाइम देने की मांग की गई थी। इसे देखते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद परीक्षा के लिए एक्स्ट्रा टाइम देने का इंतजाम करने जा रही है। उच्च माध्यमिक का चौथा और आखिरी सेमेस्टर फरवरी 2026 में होने वाला है। जानकारी के अनुसार परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे खत्म होगी। हालांकि कैंडिडेट्स को क्वेश्चन पेपर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले यानी सुबह 9.50 बजे दे दिया जाएगा।
उच्च माध्यमिक की परीक्षा के लिए तीन रंगों में भेजे जाएंगे प्रश्नपत्र पैकेट
उच्च माध्यमिक के चौथे सेमेस्टर, तीसरे सेमेस्टर की सप्लीमेंट्री और पुराने सिलेबस वाली उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। इसलिए, सवालों के बंटवारे में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद 2026 की परीक्षा के लिए अलग-अलग रंग के सवालों के पैकेट भेज रही है। जानकारी के अनुसार चौथे सेमेस्टर के प्रश्न पत्र का पैकेट सफेद, तीसरे सेमेस्टर का पीला और उच्च माध्यमिक के पुराने सिलेबस वाले कैंडिडेट्स के लिए नीले रंग का पैकेट भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक संसद की तरफ से जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि इस बार चौथे सेमेस्टर के कैंडिडेट्स को सिर्फ ऑनलाइन एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। शिक्षा संसद स्कूलों को एडमिट कार्ड का लिंक भेजेगी। स्कूल उस लिंक को डाउनलोड करके कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड प्रिंट करेंगे।