

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने उच्च माध्यमिक के चौथे सेमेस्टर की आंसर शीट में बदलाव की घोषणा पहले ही कर दी है। इस बार, उन्होंने और कड़े कदम उठाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार इनविजिलेटर, आंसर शीट पर जहां कैंडिडेट लिखना खत्म करेंगे, वहां साइन करेंगे। इनविजिलेटर उस पेज के बिल्कुल नीचे साइन करेंगे जहां पर परीक्षार्थी आखिरी जवाब लिखेंगे। यह पहली बार है जब उच्च माध्यमिक परीक्षा में ऐसा कोई नियम बनाया जा रहा है। इस बारे में संसद ने बताया कि उन्हें अक्सर तब दिक्कत होती है, जब नोटबुक को चैलेंज किया जाता है। कई स्टूडेंट्स ने दावा किया था कि उन्होंने ज्यादा जवाब लिख दिए थे। ऐसे में संसद को यह साबित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी कि नोटबुक से कोई पेज खो गया है या नहीं। यह नया कदम इसी मुश्किल से बचने के लिए उठाया गया है। उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के प्रेसिडेंट चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा, “यह नया नियम इसी साल से लागू हो रहा है। इनविजिलेटर के सिग्नेचर का मतलब है कि इसके बाद और कुछ नहीं लिखा गया है। उन्होंने कहा, “कई बार परीक्षार्थी मोबाइल फोन या टैबलेट के साथ पकड़े जाने पर इनविजिलेटर के साथ गलत व्यवहार करते हैं। हम ऐसी एक्टिविटीज़ को कंट्रोल करने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। अगर ऐसी घटना होती है, तो संबंधित एग्जामिनी का एग्जाम कैंसिल कर दिया जाएगा। अगर कोई स्टूडेंट एग्जामिनेशन सेंटर में तोड़फोड़ करता है, तो फाइन या स्टूडेंट्स का एनरोलमेंट कैंसिल किया जा सकता है। यह भी घोषणा की गई थी कि उच्च माध्यमिक 2026 के चौथे सेमेस्टर की आंसर शीट में कोई एक्स्ट्रा पेज नहीं जोड़े जाएंगे। बंगीय टीचर्स एंड एजुकेशन वर्कर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी स्वपन मंडल ने कहा, इससे इनविजिलेटर्स के काम का बोझ बढ़ जाएगा। एग्जाम के आखिरी समय में इतनी सारी उत्तर पुस्तिकाओं पर साइन करना मुश्किल होगा। हालांकि, यह काम नियमों के हिसाब से ही करना होगा।