

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने कहा है कि उच्च माध्यमिक (HS) 2026 परीक्षा के आखिरी फेज यानी चौथे सेमेस्टर के दौरान सर्विलांस कैमरों में रिकॉर्डिंग होगी। इस साल तीसरे सेमेस्टर के दौरान भी रिकॉर्डिंग पर ज़ोर दिया गया था, लेकिन कई एग्जाम सेंटर्स में टेक्नोलॉजी की गड़बड़ियां देखी गईं थी। कैमरे काम कर रहे थे, फिर भी रिकॉर्डिंग नहीं मिल पाई थी। इसलिए इस बार संसद ज्यादा सख्ती बरत रही है।
क्या दिया गया है निर्देश?
निर्देश दिया गया है कि स्कूलों को खुद परीक्षा खत्म होने के दो महीने बाद तक की रिकॉर्डिंग संभालकर रखनी होगी। जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र के तौर पर चुना गया है, उन्हें दो सर्विलांस कैमरे लगाने होंगे। एक मेन गेट पर होगा और दूसरा सेंटर सुपरिंटेंडेंट (वेन्यू सुपरवाइजर) के कमरे में होगा। शिक्षा संसद ने बताया है कि पहले भी देखा गया है कि कई रिकॉर्डिंग में टाइम-डेट-ईयर गलत होता था। इसलिए इस बार कहा गया है कि इन मामलों में ज्यादा सावधानी बरती जाए।
क्या कहा प्रेसिटेंड ने?
उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के प्रेसिडेंट चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा, एग्जाम सेंटर में सर्विलांस कैमरे होने चाहिए। यह भी पक्का किया जाना चाहिए कि सही वीडियो रिकॉर्डिंग हो। इसके अलावा, यह पक्का किया जाना चाहिए कि एग्जाम के दौरान इनविजिलेटर मोबाइल फोन लेकर रूम में न आएं। कैंडिडेट कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। तीसरे सेमेस्टर की तरह चौथे सेमेस्टर में भी संसद की तरफ से हर परीक्षा केंद्र में एक हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर लगाया जा रहा है। इस बार चौथे सेमेस्टर और पुराने करिकुलम वाले स्टूडेंट्स लगभग एक ही समय पर परीक्षा देंगे। ऐसे में अधिकारियों को ज्यादा सावधान रहना होगा क्योंकि पुराने करिकुलम वाले कैंडिडेट को कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की इजाजत होगी, लेकिन नए कैंडिडेट कैलकुलेटर या कोई दूसरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर एग्जाम सेंटर में नहीं जा पाएंगे।