कितनी बार अपनी योग्यता का देेंगे प्रमाण और बैठेंगे परीक्षा में : चिन्मय मंडल

bengal, ssc, notification
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने भर्ती प्रक्रिया के लिए नयी अधिसूचना जारी की है। भर्ती नियमों में भी बदलाव किया गया है। इस अधिसूचना और नये भर्ती नियमों के बारे में योग्य शिक्षक अधिकार मंच के चेहरों में से एक बेरोजगार शिक्षक चिन्मय मंडल ने कहा कि कितनी बार अपनी योग्यता का प्रमाण देंगे और परीक्षा में बैठेंगे। राज्य सरकार का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में जारी की गयी है। इस बारे में चिन्मय मंडल ने कहा कि हाईकोर्ट ने पिछले दिनों ओएमआर शीट प्रकाशित करने का फैसला सुनाया था, मगर ऐसा नहीं किया गया। योग्य-अयोग्य की सूची पेश करने को कहा, मगर कोई जवाब नहीं दिया गया। नोटिफिकेशन के मुताबिक पिछले शिक्षण अनुभव के लिए 10 अंक हैं। इस बारे में चिन्मय मंडल ने कहा कि 60 अंकों की कट-ऑफ पार करने पर ही हम अगले चरण में जा सकते हैं। हम 10 साल से नौकरी की परीक्षा की तैयारी से बाहर हैं, ऐसे में हम नये लोगों से प्रतिस्पर्धा कैसे कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in