

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कई स्कूलों के शिक्षक SIR के काम में लगे हुए हैं। इसी बीच माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं भी सामने हैं। वहीं चुनाव आयोग के कार्य के साथ-साथ नियमित पठन-पाठन जारी रखना और फिर परीक्षा ड्यूटी, इन सबके दबाव को देखते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों के काम के बोझ को कम करने के लिए परीक्षा कार्य की समय-सीमा तय कर दी है।
BLO के रूप में काम करने के साथ शिक्षक अपनी शिक्षण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। ऐसे में 12 फरवरी से शुरू हो रही उच्च माध्यमिक परीक्षा के दौरान शिक्षक कितने समय तक परीक्षा कार्य करेंगे, यह परिषद ने स्पष्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार शिक्षा परिषद की ओर से पहले ही विभिन्न स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं। इसके अनुसार थ्योरी परीक्षा में हेड एग्जामिनर अधिकतम 21 दिन तक कार्य करेंगे।
एग्जामिनर को अधिकतम तीन दिन का काम दिया जाएगा। स्क्रूटिनियर का कार्यकाल अधिकतम 10 दिन होगा। डिस्ट्रिक्ट एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य शिक्षकों को अधिकतम 16 दिन का कार्य मिलेगा, जबकि परिषद के नामित सदस्यों को अधिकतम 13 दिन का समय दिया जाएगा। छुट्टी या रविवार के दिन काम करने पर ‘ऑन ड्यूटी’ की सुविधा दी जाएगीॉ। इसके साथ ही प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट परीक्षाओं का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। उच्च माध्यमिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 2 से 23 मार्च तक चलेगी।