शिक्षा संसद ने 11वीं में सप्लीमेंट्री परीक्षाएं की शुरू

kolkata, education, highersecondary, exams
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली की तरह ही उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने स्कूल स्तर पर नया नियम लागू किया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षा संसद ने दूसरे सेमेस्टर यानी 11वीं में सप्लीमेंट्री परीक्षाएं शुरू की हैं जहां अगले शैक्षणिक वर्ष के विद्यार्थियों के साथ-साथ 11वीं में उत्तीर्ण न होने वाले विद्यार्थियों को भी परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। शिक्षा संसद ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल उच्च माध्यमिक स्तर पर हर सेमेस्टर में सप्लीमेंट्री परीक्षा प्रणाली लागू की गई है। जानकारी के अनुसार केवल दूसरे सेमेस्टर के मामले में अपवाद था। नतीजतन विद्यार्थी सेमेस्टर प्रणाली के लाभ से वंचित हो रहे थे। पिछले साल 11वीं के दूसरे सेमेस्टर में किसी विषय में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी भी जल्द सप्लमेंट्री परीक्षा दे सकेंगे। उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली को उच्च शिक्षा के अनुरूप लागू करने के लिए यह नया नियम लागू किया गया है।

पहले क्या था नियम?

पिछले नियम के अनुसार यदि कोई छात्र 11वीं कक्षा के दूसरे सेमेस्टर में किसी विषय में अनुत्तीर्ण होता था, तो उसे अगले वर्ष के पहले और दूसरे सेमेस्टर में सभी विषयों में सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होती थी। हालांकि नये नियम के अनुसार छात्र को केवल उसी विषय में सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी, जिसमें वह अनुत्तीर्ण था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in