

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी और 1 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि शिक्षा मंत्री 17 जून को एडमिशन पोर्टल का आधिकारिक शुभारंभ करेंगे। अधिसूचना में कहा गया है, कॉमन एडमिशन पोर्टल 17 जून को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। 18 जून से 1 जुलाई दोपहर 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया जा सकेगा।
6 जुलाई को मेरिट लिस्ट और विभिन्न कॉलेज आधारित कोर्स में अवसर पाने वालों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 6 से 12 जुलाई तक आवंटित सीटों के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। 17 जुलाई को अपग्रेड राउंड में कॉलेज और कोर्स के हिसाब से सीट आवंटन सूची का पहला चरण प्रकाशित किया जाएगा। आवंटित सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 जुलाई तक जारी रहेगी। 24 से 31 जुलाई तक भौतिक सत्यापन और दस्तावेज सत्यापन जारी रहेगा। 2025-2026 शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी।
कक्षाओं की शुरुआत के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण भी 2 अगस्त से शुरू होगा। नए आवेदक 2 से 11 अगस्त तक मॉप-अप चरण में आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को पहले चरण में सीट नहीं मिली या जिनकी सीटें रद्द कर दी गईं या जिन्हें सीट आवंटन के बाद प्रवेश नहीं मिला, वे आवेदन कर सकते हैं। दूसरे चरण में प्रवेश की तिथि, उम्मीदवारों के नामों की सूची 14 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। सफल उम्मीदवारों को 14 से 17 अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा।
21 अगस्त को अपग्रेड राउंड में कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के अनुसार सीट आवंटन की सूची प्रकाशित की जाएगी। आवंटित सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 24 अगस्त तक जारी रहेगी। 28 अगस्त से 1 सितंबर तक भौतिक सत्यापन और दस्तावेज सत्यापन जारी रहेगा। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि इस ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को अच्छी तरह से काम करने के लिए बंगाली सहायता केंद्रों की मदद ली जाएगी।
इसके अलावा, एआई चैट बॉट भी उपलब्ध होने चाहिए। एक आवेदक राज्य के एक या अधिक उच्च शिक्षा संस्थानों में अधिकतम 25 कार्यक्रमों (पाठ्यक्रमों) के लिए आवेदन कर सकता है। उच्च शिक्षा विभाग ने बताया है कि जादवपुर विश्वविद्यालय और प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के मामले में यह ऑनलाइन प्रक्रिया लागू नहीं होगी।