डीपीएस रूबी के छात्रों में फिर लहराया परचम, नीट में किए उम्दा प्रदर्शन

डीपीएस रूबी के छात्रों में फिर लहराया परचम, नीट में किए उम्दा प्रदर्शन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : डीपीएस रूबी पार्क के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है। शनिवार को नीट 2025 के नतीजे प्रकाशित किए गए। डीपीएस रूबी पार्क के 117 में से 114 छात्रों ने नीट यूजी की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 11 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल प्राप्त किए। डीपीएस रूबी पार्क के श्रोतोश्नविनी आरूषी सान्याल (99.96), मानव दास (99.95) और अनन्या जीवारका (99.91) प्रतिशत हासिल किए हैं।

नीट यूजी का आयोजन इस साल 4 मई को किया गया था। देश-विदेश के 566 शहरों में 5,468 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस साल परीक्षा के लिए 2,27,6069 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 2,20,9318 लोगों ने परीक्षा दी थी। इनमें क्रमश: 965,996 छात्र और 1,31,0062 छात्राएं शामिल थीं। इसके अलावा 11 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी थे। गौरतलब है कि रूपायन पाल उच्च माध्यमिक की परीक्षा में राज्य भर में प्रथम स्थान पर थे। इस बार परीक्षा देशभर में 5,468 केंद्रों और देश के बाहर 14 जगहों पर आयोजित की गई थी।

विदेशी केंद्रों में दुबई, दोहा, सिंगापुर और काठमांडू शामिल थे। इस बार महिला अभ्यर्थियों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग, पशु चिकित्सा और आयुष (बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीएसएमएस) जैसे पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया में नीट यूजी स्कोर का उपयोग किया जाएगा। हालांकि एनटीए की भूमिका परिणामों की घोषणा के साथ समाप्त हो जाएगी, लेकिन राज्य और केंद्र स्तर पर संबंधित अधिकारी अखिल भारतीय रैंक के आधार पर काउंसलिंग के लिए एक मेरिट सूची तैयार करेंगे।

एमसीसी (मेडिकल काउंसलिंग कमेटी) अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों के लिए काउंसलिंग के लिए जिम्मेदार होगी। राज्य सरकारें अपने नियमों के अनुसार राज्य स्तरीय कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेंगी। परिणाम 15% वीसीआई कोटा के तहत बीवीएससी और एएच पाठ्यक्रमों और आयुष की एएसीसीसी काउंसलिंग के लिए भी लागू होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in