अब दूसरे कॉलेज नहीं जाना होगा, माइनर एग्जाम होंगे होम सेंटर पर

अब दूसरे कॉलेज नहीं जाना होगा, माइनर एग्जाम होंगे होम सेंटर पर
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी (CU) ने अंडरग्रेजुएट छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले लगभग 150 कॉलेजों में पढ़ने वाले लाखों UG छात्र अब माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा अपने ही कॉलेज में दे सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अब दूसरे कॉलेजों में परीक्षा देने नहीं जाना होगा। यूनिवर्सिटी की इस नई व्यवस्था को सिंडिकेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है।

यह नया सिस्टम जून–जुलाई 2026 में होने वाले दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं से लागू होगा। इस व्यवस्था के तहत माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा संबंधित छात्र के होम सेंटर यानी उसके अपने कॉलेज में ही आयोजित की जाएगी। साथ ही, संबंधित कॉलेज के विषय विशेषज्ञ शिक्षक ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। हालांकि, परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रश्नपत्र यूनिवर्सिटी द्वारा ही तैयार किए जाएंगे।

यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, अलग-अलग विषयों के चीफ एग्जामिनर स्क्रूटिनी प्रक्रिया के तहत उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे। उनकी स्वीकृति के बाद ही अंकों को यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इससे मूल्यांकन प्रक्रिया की गुणवत्ता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि, यह नई व्यवस्था फिलहाल केवल BA और BSc कोर्स के छात्रों के लिए लागू की जा रही है। B.Com छात्रों को पहले की तरह ही माइनर विषय की परीक्षा देने के लिए दूसरे कॉलेजों में जाना होगा। यूनिवर्सिटी अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में अनुभव के आधार पर अन्य कोर्सों के लिए भी इस प्रणाली पर विचार किया जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in