

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अपर प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति से जुड़े 1,241 उम्मीदवारों की काउंसलिंग को लेकर अनिश्चितता लगातार बनी हुई है। 16 महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन उम्मीदवारों की काउंसलिंग कब होगी। इसी बीच, जिन उम्मीदवारों को अब तक काउंसलिंग के लिए नहीं बुलाया गया है, उन्होंने एक बार फिर सड़कों पर उतरकर आंदोलन तेज कर दिया है। वे सड़क के बीच में रेंगकर विरोध करते दिखे। नवान्न अभियान के आह्वान के बावजूद, नौकरी से वंचित लोगों ने बुधवार को सियालदह से जुलूस निकाला और एसएन बनर्जी रोड होते हुए मातंगिनी हाजरा मूर्ति के नीचे तक गए। प्रदर्शनकारियों ने जुलूस में मुख्यमंत्री के दखल की मांग की। दावा किया गया कि करीब 5,401 कैंडिडेट को नौकरी से निकाला जा रहा है। 28 अगस्त, 2024 को हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने फैसला सुनाया कि मेरिट लिस्ट में शामिल 14,052 लोगों की नियुक्ति पक्की की जाए। उसके बाद SSC ने आठ फेज में 12,723 लोगों की काउंसलिंग पूरी की। पिछली बार आठवें फेज की काउंसलिंग 1 अगस्त को पूरी हुई थी। आसिमा बिस्वास नाम की एक नौकरी ढूंढने वाली ने कहा, “अपर प्राइमरी में 10 साल से कोई परीक्षा नहीं हुई है। हममें से हर किसी के पास BLED और DLED की ट्रेनिंग है, हमारे बिना नए कैंडिडेट क्यों लिए जा रहे हैं। हम 10 साल से इंतजार कर रहे हैं।