

सन्मार्ग संवादादता
कोलकाता : सोमवार को गर्मी की छुट्टियों के बाद राज्य के सरकारी स्कूल खुल गए हैं। हालांकि कुछ ही दिनों में राज्य के निजी स्कूल भी खुलने वाले हैं। वहीं देखा जा रहा है कि राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कई लोग मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने लगे हैं। इसी क्रम में राज्य के सरकारी स्कूल के छात्र, जिन्होंने गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल आना शुरू कर दिया है, उन्हें उचित अनुदेश दिया जा रहा है। वहीं निजी स्कूल, जो कुछ ही दिनों में खुलने वाले हैं, वहां स्कूल मैनेजमेंट की ओर से कोरोना को लेकर सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कुल मिलाकर बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कूलों में बच्चों के लिए सभी सुरक्षा उपाय किये जा रहे हैं और बच्चों को संबंधित सलाह दी जा रही है।
स्कूल खुलने से पहले किया गया सैनेटाइज
गर्मी की छुटि्टयों के बाद स्कूल खुलने पर कोविड संक्रमण से बचने के लिए स्कूलों में सभी तैयारियां की गई हैं। इस संबंध में टीटागढ़ एंग्लो वर्नाकुलर हाई स्कूल के हेडमास्टर नीरज कुमार राय ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर पूरे स्कूल में अच्छे से साफ साफाई की गई है। इसके अलावा कारोना के बढ़ते मामलों काे देखते हुए अगर किसी बच्चे को सर्दी या खांसी होती है तो उसे स्कूल से छुट्टी दे दी जाती है। इसके साथ ही बच्चों को एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठने की सलाह दी गई है। बंडेल महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार प्रसाद ने कहा कि फिलहाल बच्चों को ज्यादा कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है। हालांकि कोराेना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि अगर बच्चे की तबीयत खराब हो तो उसे स्कूल नहीं भेजा जाए और घर पर ही उसकी देखभाल की जाए।
निजी स्कूलों के मैनेजमेंट ने कहा, मामलों को देखते हुए उठाया जाएगा कदम
निजी स्कूलों में अभी गर्मी की छुट्टियां समाप्त नहीं हुई हैं। किसी स्कूल में 15, तो किसी स्कूल में 17 जून तक गर्मी की छुट्टियां दी गई हैं। कुल मिलाकर जून महीने के मध्य तक सभी स्कूर खुल जाएंगे। ऐसे में कोविड के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए लॉ मार्ट्स के सेक्रेटरी सुप्रीयो धर ने कहा कि फिलहाल सरकार की ओर से कोई गाइडलान नहीं दी गई है। स्कूल खुलने के बाद कोरोना के मामलों काे देखते हुए कदम उठाएं जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो सोशल डिस्टेंशिंग से लेकर मास्क पहनने तक का निर्देश दिया जाएगा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय साॅल्टलेक 1 की प्रिंसिपल सबिहा साहिन ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल 17 जून को खुलेगा। उस समय जैसी परिस्थिति रही उसी मुताबिक निर्णय लिया जाएगा।