

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : क्लास 11 और 12 के लिए टीचर भर्ती की फाइनल लिस्ट 21 जनवरी को जारी हुई थी। हालांकि एक हफ्ते बाद भी सब्जेक्ट बेस्ड वैकेंसी की फाइनल लिस्ट SSC तक नहीं पहुंची है। इस वजह से काउंसलिंग पर सवाल उठ रहे हैं। एजुकेशन डिपार्टमेंट सूत्रों के मुताबिक, सब्जेक्ट बेस्ड और जाति बेस्ड 12,445 खाली पोस्ट की सही लिस्ट SSC को भेजी जाएगी, इसीलिए इसमें समय लग रहा है। दूसरी ओर, SSC ने कहा कि यह लिस्ट आने के बाद इसे चेक करने में तीन से चार दिन और लगेंगे। अगर कोई गलती मिली तो उसे करेक्शन के लिए वापस भेज दिया जाएगा। दूसरे शब्दों में, जानकार सूत्रों का मानना है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते से पहले काउंसलिंग लगभग नामुमकिन है। इस बीच क्लास 9 और 10 के टीचरों की भर्ती के लिए इंटरव्यू अभी तक नहीं हुआ है। SSC सूत्रों के मुताबिक क्लास 11 और 12 की भर्ती के बाद ग्रुप-C और ग्रुप-D की भर्ती परीक्षाएं होंगी। फिर क्लास 9 और 10 के इंटरव्यू के लिए इन्फॉर्मेशन वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू होगा।