

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जैसे-जैसे क्रिसमस का त्योहार नजदीक आ रहा है, स्कूलों में इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। स्कूलों में क्रिसमस थीम पर रंग-बिरंगी सजावट की जा रही है। किसी स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम, तो किसी स्कूल में एक दूसरे को गिफ्ट्स देकर क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा। स्कूलों में क्रिसमस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बच्चे गीत, नृत्य, नाटक और कविताओं की प्रस्तुति की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा बच्चे पूरे जोश और उत्साह के साथ इन सजावट के कार्यों में भाग ले रहे हैं। शिक्षक भी बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, ताकि सजावट और कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। माना जाता है कि क्रिसमस केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि खुशियां बांटने और आपसी सद्भाव को बढ़ाने का अवसर है।
क्या कहा स्कूल की प्रिंसिपलों ने?
श्री शिक्षायतन स्कूल की प्रिंसिपल संगीता टंडन ने कहा कि 20 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर है। सजावट से लेकर बच्चों के सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रैक्टिस चल रही है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा बुक किया गया केक होगा। सेंट सेबेस्टियन स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर रश्मि रोजारियो ने बताया कि क्रिसमस का कार्यक्रम 18 दिसंबर को होने वाला है, जिसकी तैयारियां चल रही है। डीपीएस हावड़ा की प्रिंसिपल सुनीता अरोड़ा ने बताया कि क्रिसमस को लेकर स्कूल में दो दिन 19 और 23 दिसंबर को आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के गेम्स और एक्टिविटी शामिल हैं। इसके बाद बच्चे एक दूसरे को गिफ्ट्स देंगे और क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास से मनाएंगे। इसका उद्देश्य बच्चों में 'शेयरिंग इज केयरिंग' की भावना को बढ़ाना है। इस दौरान टीचर्स सांता क्लॉज बनेंगे और बच्चों को गिफ्ट्स देंगे।