सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है। उस शेड्यूल के अनुसार स्कूल 7 जुलाई के बजाय 14 से 24 जुलाई तक तीसरे सेमेस्टर के नामांकन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। गौरतलब है कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दाखिले से लेकर रजिस्ट्रेशन तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होती है। हालांकि, ‘बांग्ला शिक्षा पोर्टल’ में कई समस्याओं के कारण पोर्टल 7 जुलाई तक बंद रहेगा। इसी वजह से उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने रजिस्ट्रेशन और नामांकन की अवधि बढ़ा दी है। तीसरे सेमेस्टर के लिए पंजीकरण चेकलिस्ट 11 जुलाई की बजाय 23 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। स्कूलों को त्रुटियों में सुधार 28 जुलाई की बजाय 9 जुलाई तक पूरा करना होगा। स्कूल 13 जुलाई से शिक्षा संसद के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए पंजीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।