सीबीएसई स्कूलों में सुगर बोर्ड के बाद लगेंगे ऑयल बोर्ड, सीबीएसई का निर्देश

स्कूलों में अब बच्चों के हेल्थ पर विशेष फोकस मोटापे को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया कदम
सीबीएसई स्कूलों में सुगर बोर्ड के बाद लगेंगे ऑयल बोर्ड, सीबीएसई का निर्देश
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आजकल के बच्चों में जहां शुगर से डायबिटीज टाइप 1 की शिकायतें हो रही है। वैसे ही बच्चों में मोटापा भी बढ़ रहा है। शुगर को कंट्रोल करने के लिए स्कूलों में शुगर बोर्ड लगाये गये हैं, ताकि बच्चों में डायबिटीज न बढ़े। ठीक उसी प्रकार मोटापा का मुख्य कारण है कि बच्चे समोसा, कचौड़ी, बड़ा पाव, पिज्जा, चिप्स, फ्रेंच फ्राइज, कोल्ड ड्रिंक्स और बर्गर खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। स्कूलों में ऑयल बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि मोटापे को नियंत्रित करने के लिए बच्चों को जागरूक किया जा सके। इसी क्रम में कोलकाता के कुछ स्कूलों में भी इसे लेकर काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में स्कूलाें में शुगर बोर्ड लगाया गया है। इससे बच्चे खाने में चीनी का कितना सेवन करते हैं, इसकी जानकारी दी जाती है।

क्या है ऑयल बोर्ड?

बच्चों में मोटापे की शिकायत काफी ज्यादा बढ़ रही है। इन दिनों बच्चों में शुगर, थायराइड, हार्ट संबंधित समस्या, गैस व अन्य समस्या देखने को मिल रही है। इसे ही ध्यान में रखते हुए स्कूलों में ऑयल बोर्ड लगाया जा रहा है। इससे बच्चे खान पान के माध्यम से कितना तेल का सेवन कर रहे हैं, इसकी जानकारी दी जाएगी। जानकारी के अनुसार यह एक ऐसा बोर्ड है, जिसमें पूरे दिन कितना ऑयल का सेवन किया गया, इसका डेटा दिया गया होगा। इसे ऐसी जगह लगाया जाएगा, जहां पर सभी की नजर पड़ सके। इससे बच्चों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आएगी। इसके अलावा अभिभावक भी अपने बच्चों के खान पान पर ज्यादा ध्यान देंगे।

पर्याप्त सीसीटीवी लगाने का भी दिया गया निर्देश

सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों में परिसर के हर हिस्से में सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि कैमरे ऑडियो विजुअल होने चाहिए। सीबीएसई के इस कदम का स्कूल मैंनेजमेंट ने भी स्वागत किया है। कहा जा रहा है कि यह कदम काफी सराहनीय है। सीसीटीवी लगाए जाने से स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा और अधिक बढ़ेगी।

क्या कहा स्कूलों की प्रिंसिपल ने

श्री शिक्षायतन की प्रिंसिपल संगीता टंडन ने कहा कि स्कूल में पहले से ही लगभग सभी जगहों पर सीसीटीवी लगा हुआ है। हालांकि सभी में ऑडियो विजुअल उपलब्ध नहीं है, मगर उस दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने सीबीएसई की इस पहल की सराहना की और कहा कि निर्देश के अनुसार ऑयल बोर्ड के संबंध में काम जारी है। स्कूल में बच्चों से मीठा खाने काे लेकर परहेज करने की सलाह दी जाती है। द हेरिटेज की प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में कुल 430 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, यहां तक कि स्कूल की हर बस में 5 कैमरे लगे हैं। इसके अलावा बच्चों के खान पास पर पूरा ध्यान रखा जाता है और ऑयल बोर्ड भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस पर काम जारी है। डीपीएस हावड़ा की प्रिंसिपल सुनीता अरोड़ा ने कहा कि स्कूल में कुल 186 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। हालांकि कुछ कैमरे पुराने हो चुके हैं, मगर मीटिंग की गई है और सीबीएसई के निर्देशानुसार काम किया जा रहा है। ऑयल बोर्ड लगाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in