

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने क्लास 10 की परीक्षाओं में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 2026 से बोर्ड परीक्षा को वर्ष में दो बार आयोजित करने की घोषणा की है। इसी क्रम में बोर्ड ने क्लास 10 के क्वेश्चन पेपर के स्वरूप में भी बड़े बदलाव किए हैं। हाल ही में जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अब साइंस और सोशल साइंस के पेपर में कई सेक्शन शामिल होंगे, ताकि विद्यार्थी विषयवार प्रश्नों को अधिक स्पष्टता के साथ हल कर सकें और मूल्यांकन प्रक्रिया को त्रुटिरहित बनाया जा सके।
बोर्ड के अनुसार, साइंस विषय का प्रश्नपत्र अब तीन सेक्शन में विभाजित होगा।
सेक्शन A में बायोलॉजी से जुड़े प्रश्न होंगे।
सेक्शन B में केमिस्ट्री के सवाल शामिल होंगे।
सेक्शन C में फिजिक्स के प्रश्न दिए जाएंगे।
इस तरह विषय के तीनों हिस्सों को अलग-अलग सेक्शन के माध्यम से व्यवस्थित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को स्पष्ट रूप से पता होगा कि किस विषय के सवाल किस स्थान पर दिए गए हैं।
वहीं, सोशल साइंस का प्रश्नपत्र कुल चार सेक्शन में बाँटा गया है।
सेक्शन A : हिस्ट्री
सेक्शन B : ज्योग्राफी
सेक्शन C : पॉलिटिकल साइंस
सेक्शन D : इकोनॉमिक्स
बोर्ड ने साफ निर्देश दिया है कि विद्यार्थी को प्रत्येक प्रश्न का उत्तर उसी सेक्शन में लिखना होगा, जिसमें प्रश्न पूछा गया है। यदि उत्तर किसी अन्य सेक्शन में लिखा गया, तो उस उत्तर का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और संबंधित प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे। यह व्यवस्था मूल्यांकन में भ्रम की स्थिति को खत्म करने के लिए लागू की जा रही है।
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए CBSE ने सैंपल पेपर भी जारी किए हैं, जिनमें आगामी पेपर पैटर्न, सवालों के प्रकार और उत्तर लिखने के सही फॉर्मेट को विस्तार से समझाया गया है। इससे छात्रों को परीक्षा से पहले नए स्वरूप का पूरा अभ्यास मिल सकेगा।