CU का बड़ा कदम, मास्टर्स के प्रश्न पत्र संबंधित कॉलेज के शिक्षक करेंगे तैयार

CU का बड़ा कदम, मास्टर्स के प्रश्न पत्र संबंधित कॉलेज के शिक्षक करेंगे तैयार
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) मास्टर्स में कॉलेज स्टूडेंट्स के 'खराब रिजल्ट' को रोकने के लिए कदम उठा रहा है। अब संबंधित इंस्टीट्यूशन के टीचर पोस्टग्रेजुएट एग्जाम में कॉलेज स्टूडेंट्स से उसी तरह सवाल पूछेंगे जैसे अंडरग्रेजुएट एग्जाम में पूछे जाते हैं। 2026 एकेडमिक ईयर में यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े कॉलेजों में मास्टर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षा इसी नए सिस्टम में होगी। कॉलेज छात्रों के लिए प्रश्न पत्र संबंधित कॉलेज के शिक्षक तैयार करेंगे, जबकि निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यूनिवर्सिटी के विषय-विशेषज्ञ शिक्षक इन प्रश्नों का मॉडरेशन करेंगे।

यह प्रपोजल वीसी आशुतोष घोष और यूनिवर्सिटी से जुड़े उन कॉलेजों के प्रिंसिपल और डिपार्टमेंट हेड के बीच हुई चर्चा में आया, जहां मास्टर्स पढ़ाया जाता है। यूनिवर्सिटी से जुड़े 150 कॉलेजों में से 34 कॉलेजों में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के अलग-अलग सब्जेक्ट में पोस्टग्रेजुएट कोर्स में करीब 3,500 सीटें हैं। पहले संबंधित कॉलेज अधिकारी कॉलेजों में मास्टर्स में स्टूडेंट्स के एडमिशन, सिलेबस तैयार करने, एग्जाम और इवैल्यूएशन को मैनेज करते थे, यूनिवर्सिटी सिर्फ डिग्री देती थी लेकिन जब कॉलेजों पर स्टूडेंट्स के साथ पक्षपात करने का आरोप लगा, तो यूनिवर्सिटी ने सारी ज़िम्मेदारी ले ली।

हालांकि अब कॉलेज के टीचरों और प्रिंसिपलों ने शिकायत की है कि यूनिवर्सिटी में पूरा सिलेबस नहीं पढ़ाया जा रहा है। साथ ही यूनिवर्सिटी में जितना पढ़ाया जाता था, प्रश्न उन्हीं टॉपिक से आते थे। आशुतोष घोष ने कहा कि कॉलेज प्रिंसिपल्स से शुरुआती बातचीत हो चुकी है। यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट हेड्स और बोर्ड ऑफ स्टडीज से डिटेल में बातचीत होगी। उसके बाद ही कोई फैसला फ़ाइनल होगा। इस बारे में आशुतोष कॉलेज के प्रिंसिपल मानस कवि ने कहा, 'वाइस-चांसलर ने शनिवार को मास्टर्स में कई समस्याओं पर चर्चा करने के लिए बुलाया था, वह चर्चा बहुत सकारात्मक रही।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in