विधाननगर डिटेक्टिव ब्रांच ने 2 प्रदर्शनकारी शिक्षकों को किया तलब

kolkata, education, ssc, protest, teachers
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : एसएससी भवन के सामने हुए बवाल के मद्देनजर विधाननगर डिटेक्टिव ब्रांच ने बेरोजगार शिक्षकों को तलब किया है। हबीबुल्लाह और अब्दुल्ला नाम के दो शिक्षकों का दावा है कि केवल उन्हीं शिक्षकों को बुलाया जा रहा है, जो विकास भवन में शिक्षा मंत्री से मिले थे या जिनके नाम प्रतिनियुक्ति पर हैं। वहीं, अफवाह यह भी है कि सीएफएसएल को जांच के लिए भेजी गई ओएमआर शीट की रिपोर्ट जमा कर दी गई है। इसकी सत्यता की जांच के लिए चार शिक्षक सीबीआई कार्यालय में मौजूद थे। सीबीआई अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि उस रिपोर्ट को प्राप्त करना एक दीर्घकालिक मामला है। अगर कोर्ट में अलग से केस दायर किया जाए तो वह रिपोर्ट जल्दी मिल सकती है। गौरतलब है कि इस रिपोर्ट के आधार पर योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों के बारे में जानकारी प्राप्त करना संभव है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in