जेईई एडवांस में बंगाल के छात्रों ने मारी बाजी

जेईई एडवांस में बंगाल के छात्रों ने मारी बाजी

सीएम ममता ने सफल छात्रों को दीं शुभकामनाएं
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर जोन से कुल 5,353 अभ्यर्थियों ने इस साल की परीक्षा पास की है। इनमें से पांच ने टॉप 100 में जगह बनाई है। राज्य के टॉप स्कोरर कटवा की देवदत्ता माझी ने अखिल भारतीय परीक्षा में कुल 360 में से 312 अंक हासिल किए हैं। देवदत्ता को कॉमन रैंक लिस्ट में 16वां स्थान मिला है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स हैंडल पर परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी है।

उन्होंने लिखा, "बंगाल को गौरवान्वित करने के लिए देवदत्ता माझी को बधाई। आपने 2025 जेईई एडवांस के नतीजों में देश की सभी छात्राओं और आईआईटी खड़गपुर जोन से टॉप किया है। सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी में राज्य में सर्वश्रेष्ठ रहने के बाद आज आप देश की टॉपर लड़की हैं। भविष्य के लिए शुभकामनाएं, मैं आपके परिवार और शिक्षकों को भी बधाई देती हूं।" हर साल, राज्य के छात्र आईआईटी खड़गपुर जोन से शीर्ष 100 की सूची में जगह बनाते हैं। 2017 में, देवादित्य प्रमाणिक, ऑल इंडिया रैंक 38, राज्य से पहले स्थान पर रहे। उस साल, उस जोन से शीर्ष 100 सूची में 4 नाम थे। 2018 में, शीर्ष 100 सूची में 6 नाम थे। 2019 में टॉप 100 में 10 छात्र थे। 2020 में टॉप 100 में 8 थे। हालांकि, 2021 के नतीजे बताते हैं कि टॉप 100 में सिर्फ एक ही व्यक्ति जगह बना पाया है। 2023 की परीक्षा में आईआईटी खड़गपुर जोन से 5 लोगों को टॉप 100 में जगह मिली है।

क्या कहा देवदत्ता माझी ने

राज्य में प्रथम और देश में महिलाओं में प्रथम रही देवदत्ता ने कहा, "मैंने पिछले दो सालों से कड़ी मेहनत की है और मैं नतीजों से बहुत खुश हूं। हालांकि, मैंने अलग-अलग तरह की किताबें पढ़ने पर ज्यादा जोर दिया। मेरे पास कोई ट्यूटर नहीं था, इसलिए मैं अपनी मां से सलाह लेती थी और जरूरत पड़ने पर शिक्षकों से ऑनलाइन बात करती थी।" इसके बाद देवदत्ता आईआईएससी बेंगलुरु से गणित और कंप्यूटिंग में बीटेक की पढ़ाई करना चाहती हैं। पढ़ाई के अलावा उसने अपनी मां से बात करने या खुद को समय देने पर ज्यादा ध्यान दिया है।

इस साल के नतीजों में राज्य में टॉप 10 में तो किसी को जगह नहीं मिली, लेकिन टॉप 100 की सूची में पांच लोगों ने जगह बनाई है। 2024 के नतीजों के मुताबिक, टॉप 100 की सूची में सिर्फ नदिया के विवस्वान विश्वास ही थे। उनकी अखिल भारतीय रैंक 85 है। राज्य की एक और उपलब्धि कोलकाता के डीपीएस रूबी पार्क के छात्र अरित्रा रॉय की है, जिनकी अखिल भारतीय रैंक 50 है। उसका पसंदीदा विषय कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हैं और वह आगे चलकर इनमें से किसी एक में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं। अरित्रा की मां महुआ मित्रा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार अरित्रा के नतीजों से काफी खुश है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in