सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बेहाला कॉलेज को ऑटोनॉमस की मान्यता मिली है। इसकी जानकारी कॉलेज की प्रिंसिपल शर्मिला मित्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि बेहाला कॉलेज को कुछ समय पहले सभी प्रक्रियाओं के बाद नैक ए++ की मान्यता दी गई थी। इसके बाद नैक की ओर से बताया गया कि बेहाला कॉलेज को ऑटोनॉमस कॉलेज का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि इसके लिए कलकत्ता यूनिवर्सिटी में हमारी ओर से आवेदन किया गया था, मगर विश्वविद्यालय की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद इसे लेकर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजिसी) में सीधे तौर पर आवेदन किया गया। हालांकि सभी प्रक्रियाओं और डॉक्यूमेंट का सत्यापन होने के बाद बुधवार यानी 2 जुलाई को अधिकारिक तौर पर काॅलेज को ऑटोनॉमस हाेने की मान्यता दी गई है।
क्या होता है ऑटोनॉमस कॉलेज?
ऑटोनॉमस कॉलेज, वह होता है जिसे अपने शैक्षणिक और प्रशासनिक मामलों में अधिक स्वतंत्रता प्राप्त होती है। यह कॉलेज विश्वविद्यालय से संबद्ध होते हुए भी अपने पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली और मूल्यांकन प्रक्रिया को खुद निर्धारित कर सकता है।