बंगला मीडियम छात्रों में इंग्लिश का डर दूर करने के लिए उच्च माध्यमिक संसद ने उठाया कदम

बंगला मीडियम छात्रों में इंग्लिश का डर दूर करने के लिए उच्च माध्यमिक संसद ने उठाया कदम
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : इस बार उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद बंगला मीडियम स्कूल के स्टूडेंट्स में इंग्लिश का डर दूर करने के लिए एक खास वर्कशॉप कर रहा है। नए साल की शुरुआत में सॉल्टलेक के विद्यासागर भवन में स्पेशल क्लास होंगी। जहां करीब 2,000 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। 5 से 9 जनवरी तक 150 से ज़्यादा स्कूलों के साथ एक वर्कशॉप रखी गई है। हर दिन दो हिस्सों में 200 स्टूडेंट्स को इंग्लिश सिखाई जाएगी। पांच दिनों में कुल 2000 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग मिलेगी। यह ट्रेनिंग सिर्फ क्लास 11 के उन स्टूडेंट्स को मिलेगी जिनकी दूसरी भाषा इंग्लिश है। संसद की ओर से बताया गया है कि बंगला मीडियम स्कूल के स्टूडेंट्स इंग्लिश बोलने और लिखने से डरते हैं, जिस वजह से वे पीछे रह जाते हैं। उच्च माध्यमिक में इंग्लिश एक जरूरी सब्जेक्ट है। इसलिए संसद इस साल से उनके डर को दूर करने के लिए यह खास कदम उठा रहा है। च्च माध्यमिक शिक्षा संसद की सेक्रेटरी प्रियदर्शिनी मल्लिक ने कहा, “यह पहल बंगला मीडियम स्कूल के स्टूडेंट्स में इंग्लिश का डर दूर करने के लिए है। हम सभी जिलों में स्टेप बाय स्टेप यह ट्रेनिंग अरेंज करेंगे।” पहले फेज में कोलकाता, नॉर्थ और साउथ 24 परगना और हावड़ा के कुछ हिस्सों के स्कूली स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। बाद में, सभी जिलों में ट्रेनिंग ऑर्गनाइज की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in