स्क्रूटनी-रिव्यू के बाद माध्यमिक की मेधा सूची में और करीब 10 छात्र शामिल

शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी जानकारी अंक बढ़ने के बाद चौथे स्थान पर आया छात्र पहुंचा दूसरे स्थान पर
students, madhyamik, exams, result
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 2025 माध्यमिक के स्क्रूटनी-रिव्यू का रिजल्ट आते ही परिणाम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। परिणाम घोषित होने के बाद करीब 12,500 छात्रों के अंक में बदलाव आये हैं। वहीं, करीब 10 छात्र मेरिट लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी घोषणा की है। ब्रात्य बसु ने अपनी पोस्ट में कहा है कि स्क्रूटनी और रिव्यू का रिजल्ट आते ही पता चला है कि 12,468 लोगों के अंक में बदलाव आये हैं। असफल परीक्षार्थियों में 1,238 के अंक बदल गए हैं। मेरिट सूची में स्थान पाने वालों की संख्या 66 से बढ़कर 75 हो गयी है। कुछ छात्र जो मेरीट सूची से बाहर थे, यानी 11वीं या 12वीं स्थान पर थे वे लोग 7वें 8वें स्थात पर पहुंच गए हैं। इसी क्रम में सुप्रतीक मन्ना, जो पहले चौथे स्थान पर थे वह अंकों में हुई बढ़ोतरी के बाद दूसरे स्थात पर अपना नाम दर्ज कर लिये हैं। बता दें कि इस साल माध्यमिक की परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी को समाप्त हुई थी। परीक्षार्थियों की संख्या 9 लाख 84 हजार 894 थी, जो पिछले साल की तुलना में 62 हजार अधिक है। माध्यमिक का रिजल्ट 2 मई को जारी किया गया था। हालांकि इस बार स्क्रूटनी समीक्षा के रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद बड़ा बदलाव हुआ।

इस संबंध में क्या कह रहा है शिक्षक समुदाय?

प्रधानाध्यापकों के संगठन ‘एडवांस्ड सोसाइटी फॉर हेडमास्टर्स एंड हेडमिस्ट्रेसेज’ के राज्य सचिव चंदन मैती इस पूरी प्रक्रिया को लेकर चिंतित हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि स्क्रूटनी के नतीजों से पता चलता है कि अभिलेख दिखाने में गंभीर लापरवाही बरती गयी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षकों की कमी काफी हद तक जिम्मेदार है। अगर रिकॉर्ड की सही जांच किए बिना रिजल्ट जारी किया जाता है, तो निश्चित रूप से इस तरह के बदलाव होंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेनी होगी कि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो। स्क्रूटनी की फीस में काफी वृद्धि कर दी गई है, ऐसे में कई छात्र आर्थिक तंगी के कारण चाहकर भी स्क्रूटनी नहीं करा पाये हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in