नेतृत्व, बदलाव और सद्भाव की कहानी, ‘मैजिस मंत्रा’ का पुनः विमोचन

नेतृत्व, बदलाव और सद्भाव की कहानी, ‘मैजिस मंत्रा’ का पुनः विमोचन
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सेंट ज़ेवियर्स यूनिवर्सिटी, कोलकाता के वाइस-चांसलर फादर जॉन फेलिक्स राज की बायोग्राफी 'मैजिस मंत्रा' को फेसेस के प्रेसिडेंट इमरान जाकी और उनकी टीम की ओर से मंगलवार काे आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में कई सम्मानित और सामाजिक गौरव अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में एक वीडियो के माध्यम से फादर जॉन फेलिक्स राज की साधारण शुरुआत से लेकर सेंट ज़ेवियर्स यूनिवर्सिटी के वीसी बनने तक के सफर को दर्शाया गया। इस दौरान फादर जॉन फेलिक्स राज ने कहा कि मैजिस मंत्रा बुक के लॉन्च होने से वह काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि यह बुक आधिकारिक तौर पर पहले ही लॉन्च हो चुकी है, मगर इस बार जेवेरियंस मिलकर इस बुक का दोबारा विमोचन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैजिस मंत्रा सिर्फ एक बायोग्राफी नहीं है, बल्कि प्रेरणा का एक सफर है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए बदलाव, नेतृत्व और सद्भाव की कहानी है। फादर जॉन फेलिक्स राज ने बताया कि प्रो. प्रभात दत्त ने यह बुक लिखी है, जो काफी इंस्पिरेशनल ढंग से लिखी गई है। यह बुक सेंट ज़ेवियर्स एलुमनाई एसोसिएशन, यूनिवर्सिटी और कई बुकस्टोर में उपलब्ध है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in