2026 के लिए प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां घोषित, गर्मी की छुट्टियां सिर्फ 6 दिन

पूरे साल में कुल 65 छुट्टियां
2026 के लिए प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां घोषित, गर्मी की छुट्टियां सिर्फ 6 दिन
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सेकेंडरी स्कूल के बाद अब राज्य के प्राइमरी स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियां कम की जा रही हैं। प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड की 2026 के लिए जारी छुट्टियों की लिस्ट से पता चलता है कि गर्मी की छुट्टियां 11 से 16 मई तक दी गई हैं। ऐसे में छुट्टी को कम क्यों किया गया, इस पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि टीचर्स कम्युनिटी के एक हिस्से का दावा है कि पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि गर्मी की लहरों के कारण छुट्टियां तय गर्मी की छुट्टियों से काफी पहले देनी पड़ी हैं। हालांकि, प्राइमरी स्कूलों के लिए पूजा की छुट्टियां लगातार 25 दिन तय की गई हैं। इस बारे में नारायणदास बांगुर स्कूल के हेडमास्टर संजय बरुआ ने कहा, सरकार गर्मियों की एक्स्ट्रा छुट्टियां दे रही है, इसलिए बोर्ड के लिए इन छुट्टियों की अहमियत कम हो रही है। 2025 के एकेडमिक ईयर में 11 दिन की छुट्टियां थीं, अगले साल इसे घटाकर 6 दिन कर दिया गया है। 2026 में कुल मिलाकर 65 छुट्टियां दी गई हैं। बंगीय टीचर्स एंड एजुकेशन वर्कर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी स्वपन मंडल ने दावा किया कि अगर पहले की तरह कुल मिलाकर 80 दिन की छुट्टियां दी जातीं, तो कोई दिक्कत नहीं होती।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in