यूजीसी नेट में बंगाल की 2 छात्रा ने लहराया परचम

यूजीसी नेट में बंगाल की 2 छात्रा ने लहराया परचम
Published on

कोलकाता : यूजीसी नेट में बंगाल की छात्राओं ने भी परचम लहराया है। जानकारी के अनुसार कटवा की निलुफा खातून ने बंगाली विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है। वहीं कोलकाता की रिक्ता चक्रवर्ती ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में ऑल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार निलुफा खातून कटवा के पलिता रोड इलाके की निवासी हैं। यह प्रतिभाशाली छात्रा पहले दो बार परीक्षा में शामिल हुई थी। अपने परिणाम के संबंध में निलुफा ने कहा कि मैं पहले दो बार असफल हुई, मगर मैं टूटी नहीं। मुझे पता था कि मैं ये कर सकती हूं। इस शानदार सफलता के बाद उनकी क्या योजनाएं हैं, इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं एक शिक्षिका के रूप में शोध में योगदान देना चाहती हूं। उच्च शिक्षा की दुनिया में कुछ सार्थक काम करना चाहती हूं। कोलकाता की रिक्ता ने जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। कड़ी मेहनत के बाद, उनके परिवार और पड़ोसी इस परिणाम से खुश हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in