kolkata, teachers, protest, jobless, sscscam
REP

अनशन पर बैठे 2 और शिक्षकों की बिगड़ी तबीयत

एक के बाद एक अनशनकारी शिक्षक हो रहे बीमार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : अनशन पर बैठे 2 और शिक्षकों की हालत साेमवार को बिगड़ गई। भूख हड़ताल पर बैठे अनिर्बान साहा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें आरजी कर अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा महिला अनशनकारी मीता सरकार भी बीमार हो गई। बता दें कि शुक्रवार से 10 शिक्षक अपनी मांगों काे लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्हें अनशन पर बैठे कई घंटे हो चुके हैं। ऐसे में बिना खाए और गर्मी की वजह से रविवार को 6 अनशनकारी शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात और सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा होने तक भूख हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। भूख हड़ताल पर बैठे नौकरी से वंचित शिक्षक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि योग्य शिक्षकों की सूची तत्काल प्रकाशित की जाए। जब तक सरकार उन्हें स्कूल वापस भेजने की व्यवस्था नहीं करती, तब तक वे भूख हड़ताल जारी रखेंगे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in