दूसरे चरण में 182 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

11-12 नवंबर को माध्यमिक कार्यालय में बुलावा एसएससी ने दी पुरानी नौकरी में लौटने की मंजूरी
दूसरे चरण में 182 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के दूसरे चरण की घोषणा की है। पहले चरण में 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के लिए कुल 166 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। अब दूसरे चरण में 182 और शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की जा रही है। इन शिक्षकों को 11 और 12 नवंबर को माध्यमिक कार्यालय में बुलाया गया है, जहां दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, स्कूल सेवा आयोग (SSC) ने इन उम्मीदवारों को अपनी पुरानी नौकरियों में लौटने की अनुमति दे दी है। अधिकतर शिक्षक अपने पूर्व विद्यालयों में या उनके समीपवर्ती स्कूलों में लौटेंगे। सत्यापन प्रक्रिया के लिए सभी को 8 प्रकार के आवश्यक दस्तावेज लाने को कहा गया है, जिनमें एसएससी द्वारा जारी अनुमोदन पत्र की मूल प्रति भी शामिल है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 1,989 प्राथमिक विद्यालय के कर्मी अपनी पुरानी नौकरियों में वापस लौट चुके हैं। इन नियुक्तियों में केवल शिक्षा विभाग ही नहीं, बल्कि बिजली, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और अन्य राज्य संगठनों में भी कर्मचारी शामिल हैं।

हालांकि, विभागीय सूत्रों के अनुसार कुछ व्यावहारिक चुनौतियाँ बनी हुई हैं। जिन शिक्षकों को दोबारा बुलाया गया है, उनमें से कई के पूर्व विद्यालयों में अब विषय, लिंग या माध्यम के आधार पर रिक्तियाँ उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि उनकी पुनर्नियुक्ति किस प्रकार होगी। शिक्षा विभाग ने कहा है कि इन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक समायोजन किया जाएगा ताकि किसी भी पात्र शिक्षक को नुकसान न हो। यह कदम राज्य में शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और न्यायपूर्ण बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in