नई दिल्ली: आज के दौर में बालों के सफेद होने की समस्या आम बात हो गई है। चाहे ज्यादा उम्र के लोग हो या कम उम्र के बालों के कालेपन का कम होना लोगों के लिए समस्या बनते जा रहा है। इसके लिए महीने में कई बार लोगों को हेयर कलर यूज करना पड़ता है। इससे बालों को कुछ समय के लिए ही काला किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ लोग कई तरह के ट्रीटमेंट करवाते हैं। जिससे बालों के रंग को ब्लैक किया जा सके। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो बालों को प्रोटिन देने के साथ उसके रंग को काले करने में आपकी मदद करेगा।
आंवले का इस्तेमाल
प्राकृतिक रूप से बालों को काला करने में आंवला बहुत ही उपयोगी होता है। आंवले से बालों को काला करने के लिए इसकी गुठली को निकाल कर मसलें औऱ इसके पेस्ट को सिर पर लगाएं। इससे बालों की जड़ों की मालिश करने से बाल काले होने लगेंगे।
करी पत्ता में है पोषक तत्व
करी पत्ता का इस्तेमाल बालों के लिए बेहद लाभकारी होता है। ये बालों को जरूरी पोषक तत्व देते हैं। करी पत्ता लगाने के लिए नारियल के तेल में इशे गर्म करें और ठंडा होने के बाद छान लें. इससे बालों की मालिश करें और आधे घंटे बाद बालों को धो लें।
प्याज के पेस्ट से काले होंगे बाल
प्याज भी बालों को काला करने के लिए उपयोगी होती है। प्याज के पेस्ट को बालों पर लगाएं और करीब 30 मिनट बाद सिर को धो लें। इससे सफेद बालों से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा। बता दें कि, प्याज में कैटेलिस्ट एंजाइम होते हैं जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला करते हैं।
आलू के छिलके और गुलाब जल
आलू के छिलकों वाले पानी में आधा चम्मच गुलाब जल मिला लें। थोड़ी देर इसे बालों पर लगाएं। इस पानी को बालों पर अप्लाई करने से पहले बालों को अच्छी तरह से धो लें। इसको अप्लाई करने के बाद इसे आधा घंटा ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों पर कंघीट करें। जब ये अच्छी तरह से सूख जाए तो ठंडे पानी से बालों को धो लें।