महिलाओं के लिए क्यों जरुरी है मेमोग्राफी? जानिए इसके फायदे | Sanmarg

महिलाओं के लिए क्यों जरुरी है मेमोग्राफी? जानिए इसके फायदे

कोलकाता : मेमोग्राफी से स्तन में कैंसर की शुरुआती स्थिति का पता चल सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार 40 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाओं को 2-3 वर्ष में एक बार इसकी जांच अवश्य करानी चाहिए और 50 वर्ष के बाद साल में एक बार।
महिलाओं ने 80 से 85 प्रतिशत कैंसर एवं गांठ मालूम पड़ने के करीब दो वर्ष पहले उच्च तकनीक मेमोग्राफी से पता चल जाता है। मेमोग्राफी से शुरूआती गांठ की जानकारी मिलने पर आगे के टेस्टों द्वारा जांच की जाती है जिससे महिला का उचित इलाज हो सके। इस गांठ में कैंसर है या नहीं, इसके लिए सोनोग्राफी, एमआरआई या बायोप्सी द्वारा पता लगाया जा सकता है।
जांच कराने की दो विधियां प्रचलित हैं, पहली स्क्रीनिंग और दूसरी डायग्नोस्टिक। स्क्रीनिंग मेेमोग्राफी उन महिलाओं की होती है जिन्हें कोई तकलीफ नहीं या कभी स्तन में दर्द महसूस होता हो और बना रहता हो, तब स्क्रीनिंग मेमोग्राफी होती है। डायग्नोस्टिक मेमोग्राफी उन महिलाओं की जाती है जिन्हें स्तनों में तकलीफ हो जैसे स्तन में स्राव या गांठ आदि। डिजिटल मेमोग्राफी में कम्प्यूटर की सहायता से स्तन में आए बदलाव को अच्छी तरह से देखा और पढ़ा जा सकता है। यह तकनीक काफी एडवांस है जिससे सूक्ष्म स्थिति की भी जानकारी मिल जाती है।
वैसे स्तन कैंसर की शुरूआती स्थिति में स्व स्तन परीक्षण या डॉक्टर द्वारा परीक्षण करवा कर भी पता लगाया जा सकता है। कोई भी संदेह होने पर डॉक्टर आगे जांच करवाते।
मेमोग्राफी तकनीक क्या है?
इसमें अत्याधुनिक लो-एनर्जी एक्स-रे मशीन का उपयोग होता है। स्तन को मशीन में नीचे स्थित एक्सरे-प्लेट पर सीधा रखा जाता है, फिर उसके ऊपर दूसरी प्लेट रखकर स्तन को हल्के से दबाया जाता है फिर एक्स-रे लिया जाता है। स्तन के अक्सर अलग-अलग कोणों से 3-4 एक्स-रे लिए जाते हैं, फिर इस रिपोर्ट को स्पेशलिस्ट बारीकी से परीक्षण कर रिपोर्ट देते हैं। मेमोग्राफी कराते समय स्तन में हल्का दर्द होता है अत: परेशान न हों।
ध्यान दें :
– सभी महिलाओं को अपना पहला मेमोग्राफ 40 वर्ष की आयु के बाद कराना चाहिए और 50 वर्ष के बाद हर वर्ष कराना चाहिए।
– मेमोग्राफी में देखी हर गांठ कैंसर नहीं होती।
– महिलाओं को मेमोग्राफी पीरियड शुरू होने के एक सप्ताह पहले या पीरियड के दौरान यह जांच नहीं करानी चाहिए क्योंकि इस दौरान स्तन में थोड़ी सूजन और एवं दर्द होता है।
– मेमोग्राफी कराते समय शरीर पर पहले से कोई परफ्यूम, डिओडरेंट या पाउडर का इस्तेमाल न करें क्योंकि एक्स-रे में धब्बे आ सकते हैं जिससे परीक्षण में भटकाव आ सकता है।
– कपड़े ढीले पहन कर जाएं ताकि आसानी से वस्त्र ऊपर कर एक्सरे कराया जा सके।- अगर आप कोई भी हार्मोंस की दवा लेते हैं तो परीक्षण से दो सप्ताह पूर्व उन्हें न लें, बंद कर दें ताकि रिपोर्ट ठीक आ सके।

Visited 63 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर