जीभ भी देती है रोगों का सिग्नल

टायफाइड ज्वर में जीभ के किनारे और नोंक लाल होती है और जीभ के बीचों-बीच लाल सूखी लकीर सी होती है।
जीभ भी देती है रोगों का सिग्नल
Published on

जीभ शरीर का वो अंग है जिसे वैद्य या डाक्टर जांच कर बता देते हैं कि मरीज को क्या रोग है या होने वाला है क्योंकि जीभ पर जमी मैल की परत कई रोगों की सूचक होती है।

●टायफाइड ज्वर में जीभ के किनारे और नोंक लाल होती है और जीभ के बीचों-बीच लाल सूखी लकीर सी होती है।

●यदि जीभ सूखी-सूखी सी हो तो वो वायु विकार की सूचक होती है।

●जीभ जब हिलती डुलती न हो और कांपती हो तो यह मस्तिष्क रोग को दर्शाती है।

●ज्वर के तेज होने पर जीभ सूखी और पतली हो जाती हैं

●जीभ पर सफेद मोटी जमी परत पेट रोग का परिचायक होती हैं।

●जीभ पर पतली सफेद जमी परत अपच की निशानी होती हैं।

●जीभ खाली एक ही तरफ घूमे, दूसरी तरफ न घूमे तो यह जिह्वा का पक्षाघात माना जाता है।

●जीभ पर मोटी और पीली परत का जमना पित विकार को दर्शाता है।

●जीभ के मोटे भाग पर दांत के निशानों का बनना आमाशय की खराबी को झलकाता है।

●जीभ के आखिरी भाग पर सफेद तह का जमना सख्त कब्ज की निशानी बताता है।

●जीभ का रक्तहीन दिखना या चौड़ा दिखना शरीर में नमक की कमी को दर्शाता है।

●जीभ पर गाढ़े भूरे रंग की परत का होना विषैले ज्वर का सूचक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in