

कोलकाता: वैसे तो पसीने का शरीर से निकलना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन अधिक पसीना आना और उसमें दुर्गंध लोगों को परेशान कर देता है। इस परेशानी से बचने के लिए आवश्यकता है कुछ अधिक सफाई और देखभाल की जाए। किसी मीटिंग में जाने से पहले हो या कहीं इंटरव्यू। जब किसी से मिलने खास उद्देश्य से जाते हैं तो उस समय सबसे पहले अपने पहनावे पर ध्यान देते हैं। लेकिन केवल आउटफिट पर ध्यान देने के अलावा जरूरी है कि सामने वाले व्यक्ति के सामने आपकी अच्छी इंप्रेसन बनें। इसके लिए शरीर से निकलने वाले पसीने की दुर्गंध को नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसे ठीक करने के लिए आपको जरूरी चीजों पर ध्यान देना चाहिए।