

नई दिल्ली : बरसात के मौसम में यदि हम भीग जाते हैं तो हमें कई प्रकार की वायरल का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में होने वाली बीमारियों के लक्षण हैं, सर्दी-खांसी और बुखार हैं। ऑफिस जाते या घर आते वक्त रास्ते में अचानक बारिश हो जाती है तो साइकिल, बाइक या पैदल चलने वाले लोग ज्यादातर समय भीग जाते हैं। जिसके कारण कई बार लोग बीमार पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में आप बीमार ना पड़ें इसलिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।